May 06, 2024

Bernard Hill ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते एक्टर

Vivek Yadav

फेमस ब्रिटिश एक्टर बर्नार्ड हिल ने 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Source: express-photo

फिल्म 'टाइटैनिक' में उन्होंने कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का किरदार निभाया था।

Source: @filmthusiast/Insta

हॉलीवुड सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं। 50 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने फिल्मों के अलावा कई हिट टीवी सीरियल और  थिएटर में भी काम किया।

Source: @Fellowship of Fans/Twitter

बर्नार्ड हिल दुनिया के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 11 ऑस्कर जीतने वाली दो फिल्मों में काम किया था।

Source: @filmthusiast/Insta

साल 1997 में रिलीज हुई 'टाइटैनिक' और वर्ष 2003 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था। इन दोनों ही फिल्मों ने 11-11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे।

Source: @JRR Jokien/Twitter

अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले बर्नार्ड के निधन से न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया के सिनेप्रेमियों में शोक की लहर है।

Source: @ATRightMovies/Twitter

बर्नार्ड हिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1976 में 'ट्रायल बाय कॉम्बैट' फिल्म से की थी।

Source: @elijahwood/Twitter

बर्नार्ड ने द बाउंटी, द चैन, माउंटेंस ऑफ द मून, द स्कॉर्पियन किंग और नॉर्थ वर्सेज साउथ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और बॉयज फ्रॉम द ब्लैक स्टफ, सनराइज और वेल्फ हॉफ जैसी पॉपुलर सीरीज में काम किया है।

Source: Still From Film

शहनाज गिल की नेटवर्थ जानते हैं क्या?