Source:@tinadatta/Insta

लहंगा पहन सब्जी बेचने निकलीं टीना दत्ता, फैंस हुए हैरान

Sep 12, 2022

rituraj

Source:@tinadatta/Insta

सोशल मीडिया फ्रेंडली

टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं।

Source:@tinadatta/Insta

टीना का स्वैग

टीना दत्ता अपने नए अवतार से हमेशा फैंस के होश उड़ती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

Source:@tinadatta/Insta

सब्जी और फल बेचती टीना

टीना ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो सब्जी और फल बेचती दिख रही हैं।

Source:@tinadatta/Insta

ग्लैमरस अवतार

लहंगा पहन सब्जी के ठेले पर बैठी टीना का ग्लैमरस अवतार देखते ही बन रहा है।

Source:@tinadatta/Insta

कैप्शन

उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुंबई की गलियों की कहानियों और रंगों में खोया एक ऐसा शहर जो सच में सपनों को पूरा करता है और फिर भी कितनी अनकही कहानियां हैं'।

Source:@tinadatta/Insta

फैशन आइकन

टीना फैशन आइकन हैं। वो अपने ग्लैमरस लुक्स ट्रेंड सेट कर रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

व्हाइट मोनोकनी में चेतना पांडे ने बिखेरा हुस्न का जलवा