Source: nidz_20/insta
Source: nidz_20/insta
छोटे पर्दे का हिट सीरियल 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बहू का किरदार निभा रहीं निधि शाह उर्फ किंजल जल्द ही शो को अलविदा कहने जा रही हैं जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।
Source: anagha_bhosale/insta
निधि से पहले अब तक इन कलाकारों ने ‘अनुपमा’ का साथ छोड़ दिया है, यहां जानें पूरी लिस्ट –
Source: vajanianeri/insta
'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की बहन का किरदार एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने निभाया था। उन्होंने भी इस शो को कुछ दिनों पहले ही छोड़ा था।
Source: anagha_bhosale/insta
एक्ट्रेस अनघा भोसले ने भी 'अनुपमा' को अलविदा कहकर स्पिरिचुअल एक्टिविटी में हिस्सा लिया है। एक्ट्रेस ने शो में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था।
Source: madhavigogate/insta
माधवी गोगटे ने इस सीरियल में अनुपमा की मां का किरदार निभाया था। कोरोना वायरस होने की वजह से माधवी का 58 की उम्र में निधन हो गया था।
Source: abpnews/Facebook
अपूर्वा अग्निहोत्री ने 'अनुपमा' में एक डॉक्टर का किरदार निभाया था। इस शो में उनका एक छोटा सा ही ट्रैक था, और अब वे इस शो का हिस्सा नहीं हैं।
Source: paayalkapoor/insta
पायल नायर ने शो में एक स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी। उनका ट्रैक भी शो में जल्द ही खत्म कर दिया गया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें