‘किंजल बहू’ निधि शाह सहित अब तक इन कलाकारों ने ‘अनुपमा’ को कहा अलविदा

Source: nidz_20/insta

Source: nidz_20/insta

बड़ा झटका

छोटे पर्दे का हिट सीरियल 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बहू का किरदार निभा रहीं निधि शाह उर्फ किंजल जल्द ही शो को अलविदा कहने जा रही हैं जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

Source: anagha_bhosale/insta

‘अनुपमा’ का छोड़ा साथ

निधि से पहले अब तक इन कलाकारों ने ‘अनुपमा’ का साथ छोड़ दिया है, यहां जानें पूरी लिस्ट –

Source: vajanianeri/insta

अनेरी वजानी

'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की बहन का किरदार एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने निभाया था। उन्होंने भी इस शो को कुछ दिनों पहले ही छोड़ा था।

Source: anagha_bhosale/insta

अनघा भोसले

एक्ट्रेस अनघा भोसले ने भी 'अनुपमा' को अलविदा कहकर स्पिरिचुअल एक्टिविटी में हिस्सा लिया है। एक्ट्रेस ने शो में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था।

Source: madhavigogate/insta

माधवी गोगटे

माधवी गोगटे ने इस सीरियल में अनुपमा की मां का किरदार निभाया था। कोरोना वायरस होने की वजह से माधवी का 58 की उम्र में निधन हो गया था।

Source: abpnews/Facebook

अपूर्वा अग्निहोत्री

अपूर्वा अग्निहोत्री ने 'अनुपमा' में एक डॉक्टर का किरदार निभाया था। इस शो में उनका एक छोटा सा ही ट्रैक था, और अब वे इस शो का हिस्सा नहीं हैं।

Source: paayalkapoor/insta

पायल नायर

पायल नायर ने शो में एक स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी। उनका ट्रैक भी शो में जल्द ही खत्म कर दिया गया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

इन 7 टीवी स्टार्स ने असली पहचान छुपाकर मारी थी एंट्री