Mar 02, 2024
टाइगर श्रॉफ आज 2 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ टाइगर अपने एक्शन और डांस के लिए भी मशहूर हैं।
Source: tigerjackieshroff/instagram
टाइगर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Source: tigerjackieshroff/instagram
इसके बाद वो 'बागी', 'ए फ्लाइंग जट्ट', 'मुन्ना माइकल', 'वॉर', 'गणपत', 'बागी 2' जैसी कई फिल्मों में नजर आए।
Source: tigerjackieshroff/instagram
अपने 10 साल के करियर में उन्होंने 10 फिल्में दी है, जिसमें से 5 हिट और 5 फ्लॉप साबित हुई है।
Source: tigerjackieshroff/instagram
टाइगर मार्शल आर्ट में माहिर हैं। उन्होंने बाकायदा इसकी ट्रेनिंग ली है। वह ताइक्वांडो में फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं।
Source: tigerjackieshroff/instagram
टाइगर श्रॉफ लग्जरी लाइफ जीते हैं। टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ की बात करें तो वह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 248 करोड़ रुपये है।
Source: tigerjackieshroff/instagram
उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है, जिसके लिए वह प्रति एंडोर्समेंट 2-3 करोड़ की भारी भरकम फीस लेते हैं।
Source: tigerjackieshroff/instagram
टाइगर श्रॉफ ने 2015 में एक लग्जरी घर खरीदा था। इस रियल एस्टेट प्रोपर्टी की कीमत लगभग 22.5 करोड़ रुपये है।
Source: tigerjackieshroff/instagram
टाइगर श्रॉफ के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं।
Source: tigerjackieshroff/instagram
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'सिंघम अगेन' में भी कैमियो करते नजर आएंगे।
Source: tigerjackieshroff/instagram
अंबानी के फंक्शन में स्टार्स का डैशिंग लुक