May 30, 2024

इस नेता ने गाया है 'पंचायत 3' का गाना

Vivek Yadav

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मच अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 3' खूब चर्चा में है।

Source: @jitendrak1/Insta

इस सीरीज में हर कलाकारों ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Source: @jitendrak1/Insta

वहीं, इसमें एक गाना भी है जो इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इस गाने का नाम है 'ललना हिंद के सितारा'।

Source: @ neena_gupta/Insta

ये भोजपुरी भाषा का एक फेमस सोहर है जिसे सिंगर, एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपनी आवाज दी है।

Source: express-archives

मनोज तिवारी के साथ अनुराग साइकिया ने मिलकर इस गाने को गाया है।

Source: express-archives

उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ये सोहर खूब प्रचलित है। खासकर इस सोहर को बच्चों के जन्म, भगवान राम के खास कार्यक्रमों और रामनवमी पर खूब गाया जाता है।

Source: express-archives

मनोत तिवारी ने इस सोहर को भले ही अपनी आवाज दी है लेकिन इसकी रचना दो कवियों ने की है। आधे भाग को लहरी जी ने लिखा है तो दूसरे आधे भाग को शिवानंद मिश्र 'शिकारी' ने लिखा है।

Source: express-archives

भोजपुरी बेल्ट में ये गाना पहले से ही काफी मशहूर है। एक जमाने में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक रहे गायत्री कुमार ठाकुर इस सोहर गीत को गाया करते थे।

Source: @jitendrak1/Insta

इस सोहर को मशहूर कथावाचक राजन जी महाराज और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी अपनी कथा के दौरान गा चुके हैं।

Source: express-archives

कृति सेनन ने रेड हॉट लुक में दिखाईं अदाएं