Kiara-Sidharth Haldi Photos: कियारा-सिद्धार्थ पर यूं चढ़ा प्यार का रंग
Feb 14, 2023Priya Sinha
Source: kiaraaliaadvani/insta
रील टू रियल लाइफ कपल बन चुके कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं।
Source: sidians_world/insta
अपनी शादी से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक दोनों सोशल मीडिया पर खूब छाए रहें।
Source: glamouralertofficial/insta
एक बार फिर ये खूबसूरत कपल अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छा गया है।
Source: bandbaajaabride/facebook
ये तस्वीरें कियारा और सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी की है जहां ये कपल प्यार के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।
Source: kiaraaliaadvani/insta
कियारा जहां ऑफ-व्हाइट लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं, सिद्धार्थ पीले रंग के पठानी कुर्ता और मैचिंग शॉल में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं।
Source: kiaraaliaadvani/insta
कियारा-सिद्धार्थ की ये लवी-डवी वाली तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है।
Source: kiaraaliaadvani/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें