Jun 15, 2023Vivek Yadav

Source:@farahkhankunder/Insta

ये हैं बॉलीवुड की टॉप फीमेल डायरेक्टर, दिखा चुकी हैं दम

Source:@farahkhankunder/Insta

बॉलीवुड में कई फीमेल डायरेक्टर भी हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। आइए जानते इन फीमेल डायरेक्टर के बारे में:

Source:@nanditadasofficial/Insta

नंदिता दास: फिराक, मंटो और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ज्विगेटो को डायरेक्ट कर चुकी हैं।

Source:@leenaclicks/Insta

लीना यादव: पार्च्ड, तीन पत्ती, राजमा चावल और हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स जैसी फिल्में डायरेक्ट की है।

Source:@Meghna Gulzar/Insta

मेघना गुलजार: राजी, तलवार, छपाक जैसी हिट फिल्मों को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। उनकी अगली फिल्म सैम बहादुर है जिसमें विकी कौशल होंगे।

Source:@zoieakhtar/Insta

जोया अख्तर: गली बॉय, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा हिट फिल्मों का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। साथ ही उन्होंने लस्ट स्टोरिज और घोस्ट स्टोरीज को भी डायरेक्ट किया है।

Source:@farahkhankunder/Insta

फराह खान: फराह खान ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्मों को फराह ने ही डायरेक्ट किया है।

Source:@pagliji/Insta

मीरा नायर: मीरा नायर ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट और अलग जोनर की फिल्मों का निर्देशन किया है। इसमें सलाम बॉन्बे, मानसून वेडिंग,द नेमसेक जैशी फिल्मे शामिल हैं।

Source:@IamDeepaMehta

दीपा मेहता: वॉटर, और फायर संग कई फिल्मों को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें