Apr 15, 2024
साउथ सिनेमा के मेगास्टार कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एस. शंकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं।
Source: @lycaproductions/Insta
'इंडियन 2' में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और 90 के दशक के जाने माने विलेन का किरदार निभाने वाले गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे।
Source: @Gulshan Grover/FB
उनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता पीयूष मिश्रा भी हैं।
Source: @Piyush Mishra/FB
फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में दिखेंगी।
Source: @Kajal Aggarwal/FB
काजल अग्रवाल के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी इस मच अवेटेड फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं।
Source: @Rakul Preet/FB
हाल ही में अदिति राव हैदरी संग सगाई करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ भी इस फिल्म के हिस्सा हैं। इसमें वो चित्रा वर्धरंजन के रोल में दिखेंगे।
Source: @worldofsiddharth/Insta
इन कलाकारों के अलावा एस. जे सूर्या, अखिलेंद्र मिश्रा और नेदुमुदी वेणु जैसे कई और अभिनेता अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Source: @lycaproductions/Insta
कमल हासन की ये फिल्म इसी साल 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है।
Source: @ikamalhaasan/Insta
प्रोड्यूसर ही नहीं बिजनेसमैन भी थे सौंदर्या जगदीश