बेहद खूबसूरत है पलक तिवारी का ये ‘देसी रंग’

Source: palaktiwarii/insta

Source: palaktiwarii/insta

खूबसूरत पलक

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी खूबसूरती के मामले में अपनी मां से कम नहीं हैं।

Source: palaktiwarii/insta

सुर्खियों में पलक

बहुत कम वक्त में ही पलक ने इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली हैं।

Source: palaktiwarii/insta

देसी रंग

इन दिनों पलक पर देसी रंग चढ़ा हुआ है जो उन पर खूब खिल भी रहा है।

Source: palaktiwarii/insta

लहंगा लुक

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में पलक येलो कलर के लहंगे में कहर ढाती नजर आ रही हैं।

Source: palaktiwarii/insta

हुस्न का जादू

‘बिजली गर्ल’ पलक ने यहां दुपट्टा लहराकर अपने फैंस पर हुस्न का जादू चला दिया है।

Source: palaktiwarii/insta

कम्पलीट लुक

पलक ने अपने देसी लुक को कम्पलीट करने के लिए कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हैं, बालों को ओपन रखा है और साथ ही न्यूड मेकअप किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बिकिनी में मौनी रॉय ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा