Gadar 2 में यह शहर बना पाकिस्तान

Aug 09, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' में जो पाकिस्तान दिखाया जाएगा वो रियल पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत में ही इसकी शूटिंग हुई है।

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Source:@iamsunnydeol/Insta

फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत के ही 4 अलग-अलग राज्यों में हुई है।

Source:Gadar 2/FB

गदर 2 के फर्स्ट शेड्यूल के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एक गांव बनाया गया जहां इसकी शूटिंग हुई।

Source:Gadar 2/FB

फिल्म में जो पाकिस्तान दिखाया जाएगा वो लखनऊ का लॉ मार्टिनियर कॉलेज है जिसमें पाकिस्तान आर्मी का हेडक्वार्टर बनाया गया था।

Source:Gadar 2/FB

फिल्म में आर्मी और दूसरे सीन दिखाने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी शूटिंग की गई है।

Source:@iamsunnydeol/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें