Jan 12, 2025

तलाकशुदा एक्ट्रेस बोलीं 'अगर कोई मेरे साथ चले तो मुझे खुशी होगी'

Vivek Yadav

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। कई अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं तो कई गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।

Source: @Manisha Koirala/Insta

कई ऐसी भी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी और फिलहाल वो बिना किसी पार्टनर के लाइफ जी रही हैं। इन्हीं में से एक अपने समय की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक मनीषा कोइराला भी हैं।

मनीषा कोइराला अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं। लेकिन फिलहाल वो सिंगल है। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किसी को डेट कर रही हैं या नहीं?

54 वर्ष की मनीषा कोइराला ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि, क्या उन्हें पार्टनर की कमी महसूस होती है? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि 'कौन कहता है कि मेरे पास पार्टनर नहीं है? इसके बाद वो हंसने लगती हैं'।

इसके साथ ही उन्होंने फिर प्यार पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, हां और ना... क्योंकि वो खुद को और अपनी जिंदगी को समझती हैं। उनका कहना है कि, अगर कोई साथी उनकी जिंदगी में आता है, तो जैसी जिंदगी जीती हैं उसके साथ कोई समझौता नहीं करेंगी।

मनीषा कोइराला का कहना है कि, अगर कोई साथी उनकी जिंदगी में कुछ जोड़ सकता है और उनके साथ चल सकता है, तो उन्हें उसके आने की खुशी होगी। लेकिन अभी जो कुछ भी उनके पास है वो उन्हें बदलना नहीं चाहती हैं।

इसके आगे एक्ट्रेस का कहना है कि, आज वो जितनी आजादी से अपनी जिंदगी गुजार रही हैं आगे भी वैसा ही उम्मीद करती हैं।

बता दें कि, मनीषा कोइराला ने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दो साल बाद साल 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया।

साल 2012 में ही मनीषा कोइराला को पता चला कि वो ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं। जिसके बाद पहले उन्हें काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर भारत में मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती हुईं। इसके बाद वो अमेरिका चली गईं जहां उनकी सफल सर्जरी हुई।

मां संग गोल्डन टेंपल पहुंचीं अनन्या पांडे, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें