एक्ट्रेस ही नहीं अच्छी प्रोड्यूशर भी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Jul 05, 2023Vivek Yadav

Source:@iamhumaq/Insta

आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक ने फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। कई और एक्ट्रेसेस हैं जो एक्टिंग के साथ ही प्रोडक्शूर भी हैं।

Source:@kritisanon/Insta

कृति सेनन

कृति सेनन ने हाल ही में घोषणा की है कि वह निर्माता बन रही हैं। एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस का नाम'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' है।

Source:@kritisanon/Insta

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर 'डार्लिंग्स' का निर्माण किया था।

Source:@aliaabhatt/Insta

दीपिका पादुकोण

दीपिका 'छपाक' से निर्माता बनीं और '83' में भी वह निर्माताओं में से एक थीं।

Source:@deepikapadukone/Insta

कंगना रनौत

कंगना ने 2020 में अपना प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च किया था। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस में फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' बनी है।

Source:@kanganaranaut/Insta

हुमा कुरैशी

हुमा कुरेशी 'डबल एक्सएल' से निर्माता बनीं। एक्ट्रेस ने अपने भाई साकिब सलीम और मुदस्सर अजीज के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था।

Source:@iamhumaq/Insta