Gadar 2 में सनी देओल की बहू बनेंगी ये एक्ट्रेस

Source:@simratkaur_16/Insta

Feb 21, 2023Vivek Yadav

सनी देओल की आने वाली अगली फिल्म 'गदर-2' इस वक्त काफी सुर्खियों में है। एक बार फिर से दर्शकों को सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रूप में एंटरटेन करेंगे।

ये फिल्म सनी देओल के लिए लिए बेहद ही खास है क्योंकि, लंबे समय से उन्हें एक सुपरहिट फिल्म की तलाश है।

इस फिल्म में उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष निभा रहे हैं और उनके अपोजिट सिमरत कौर होंगी जो एक सीधी-सादी पाकिस्तानी लड़की के रोल में नजर आएंगी।

सिमरत कौर काफी स्टाइलिश हैं। उन्होंने 2017 में फिल्म प्रेमाथो मी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

सिमरत मीका के साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

गदर 2 में उत्कर्ष के अपोजिट 7 एक्ट्रेसेस को ये रोल ऑफर हुआ था। लेकिन, अंत में सिमरत कौन ही पसंद आई।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें