May 08, 2024

कभी पानी की बोतल बेचते थे ये एक्टर, आज हैं साउथ के सुपरस्टार

Vivek Yadav

सिनेमा की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है उतनी है नहीं। यहां तक पहुंचने के लिए न जाने कितने संघर्षों के पड़ाव को पार करना पड़ता है।

Source: @Rishab Shetty/FB

कई कलाकार संघर्ष के समुद्र को तैरकर पार कर जाते हैं तो कई कदम पीछे खींच लेते हैं। एक ऐसे ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार की कहानी है जो कभी पानी की बोतलें बेचा करते थें।

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि कंतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी हैं जो आज साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कलाकारों में से एक हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है।

कॉलेज के दिनों से ही अभिनेता ने छोटा-मोटा काम करना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्हें जो भी काम मिलता था वो करते थे।

फिल्मों में किस्मत आजमाने के साथ-साथ ऋषभ शेट्टी कभी पानी के डिब्बे बेचे तो कभी रियल एस्टेट फील्ड में भी काम किया। यहां तक की वो कई होटलों में भी काम कर चुके हैं।

फिल्मों में आने के लिए सबसे पहले ऋषभ शेट्टी ने फिल्म मेकिंग का एक छोटा सा कोर्स किया जिसके बाद उन्हें एक सहायक निर्देशक के रूप में काम मिल गया। हालांकि, वो एक्टर बनना चाहते थे।

इस दौरान वो फिल्मों में छोटे-मोटे साइड रोल किया करते थे लेकिन बतौर निर्देशक उन्हें असली पहचान साल 2016 में फिल्म 'किरिक पार्टी' से मिली। दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई।

ऋषभ शेट्टी की असली किस्मत साल 2022 में चमकी जब सिनेमाघरों में 'कंतारा' रिलीज हुई। सिर्फ 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 400-450 करोड़ का कलेक्शन किया।

इस फिल्म के लीड हीरो ऋषभ शेट्ट ने इसे डायरेक्टर भी किया और कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आ रहा है जो इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकता है।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान