Feb 08, 2024

पिता का साया उठते ही इन टीवी स्टार्स ने संभाली घर की बागडोर

Archana Keshri

सिद्धार्थ निगम

सिद्धार्थ निगम के पिता का निधन उनके बचपन में हो गया था। पिता को खोने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी। उन्होंने 'धूम 3' में आमिर खान के बचपन का रोल निभाया था। इसके बाद वह 'पेशवा बाजीराव' और 'अलादीन' जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आए।

Source: thesiddharthnigam/instagram

पारस कलनावत

पारस कलनावत ने 2021 में अपने पिता को खो दिया था। उस दौरान पारस कलनावत 'अनुपमा' के सेट पर होली सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और तभी उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली।

Source: paras_kalnawat/instagram

हिना खान

हिना खान के पिता का निधन होने के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे पर आ गई।

Source: realhinakhan/instagram

कमल सदाना

कमल सदाना जब 20 साल के थे तब उनके पिता दुनिया से चल बसे थे।

Source: kamalsadanah1992/instagram

अमित साध

अमित साथ जब 16 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था।

Source: theamitsadh/instagram

भव्य गांधी

कोरोना काल में भव्य गांधी ने अपने पिता को खो दिया। उनके जाने के बाद एक्टर ने घर की बागडोर संभाली।

Source: bhavyagandhi97/instagram

गौहर खान

2021 को गौहर खान के पिता जफर अहमद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पिता के जाने के बाद वह परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।

Source: gauaharkhan/instagram

राखी सावंत

राखी सावंत के सिर से भी पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। अपना बचपन भुलाकर एक्ट्रेस ने घर की जिम्मेदारी संभाली।

Source: rakhisawant2511/instagram

इतने करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर