शिवांगी जोशी, शाहीर शेख सहित टीवी के इन सितारों ने खराब स्क्रिप्ट के कारण खोया अपना चार्म

Source: shaheernsheikh/insta

Source: shivangijoshi18/insta

शिवांगी जोशी

पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने ‘बालिका वधू 2’ का दामन पकड़ा था जो खराब स्क्रिप्ट के कारण नहीं चल पाया।

Source: shweta.tiwari/insta

श्वेता तिवारी

‘मेरे डैड की दुलहन’ में लीड रोल निभा चुकी श्वेता तिवारी भी इस शो का बेड़ा पार नहीं लगा पाईं थी।

Source: officialsubhic/insta

सुरभि चंदना

टीवी शो ‘नागिन’ का हर सीजन सुपरहिट रहा पर नागिन-5 में सुरभि चंदना का कोई खास जादू नहीं चल पाया।

Source: iam_ejf/insta

एरिका फर्नांडिस

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ का स्क्रिप्ट खास नहीं था और ना ही एरिका फर्नांडिस का जादू ही काम आया।

Source: shaheernsheikh/insta

शाहीर शेख

एरिका की तरह शाहिर शेख का भी जादू ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ में कोई खास कमाल नहीं कर पाया ।

Source: juhiparmar/insta

जूही परमार

लोकप्रिय टीवी शो ‘कुमकुम’ से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जूही परमार ने टीवी शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ से वापसी की पर खराब स्क्रिप्ट के कारण ये शो नहीं चल पाया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें