सिर्फ फूलों से तन ढककर फोटोशूट करा चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस

Feb 09, 2023Priya Sinha

Source: divyaagarwal_official/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि कुछ टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपना हॉट फोटोशूट कराने के चक्कर में कपड़ों को छोड़ सिर्फ फूलों से अपना बदन को ढक लिया। यहां जानें इनकी लिस्ट –

Source: urf7i/insta

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी लुक्स से लोगों को हैरान कर जाती हैं। एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने सिर्फ फूलों से अपना तन ढककर फोटोशूट कराया था।

Source: urf7i/insta

उर्फी जावेद

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने भी टॉपलेस होकर बस फूलों से तन ढककर हॉट फोटोशूट कराया था।

Source: divyaagarwal_official/insta

दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी फूलों की मदद से टॉपलेस फोटोशूट कराकर इंटरनेट पर आग लगा दी थी।

Source: imrashamidesai/insta

रश्मि देसाई

टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया का ये बोल्ड फोटोशूट देख फैंस के होश उड़ गए थे।

Source: aditi_bhatia4/insta

अदिति भाटिया

‘दिव्य दृष्टि’ फेम एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी टॉपलेस होकर और फूलों खुद को ढककर फोटोशूट करा चुकी हैं।

Source: nyra_banerjee/insta

नायरा बनर्जी