Source: divyankatripathidahiya/insta
Source: bollywoodgaliyara/insta
टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' इन दिनों चर्चा में हैं। एक बार फिर इस नए सीजन को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
Source: biggbossstars/insta
'बिग बॉस 16' के घर आने वाले कई कंटस्टेंट के नाम तो सामने आ गए हैं पर ऐसी टॉप 4 टीवी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' को कह दिया है ‘नो’
Source: divyankatripathidahiya/insta
टीवी की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया है। एक्ट्रेस की मानें तो उनके पति विवेक दहिया उनसे ज्यादा दूर नहीं रह पाते है इसलिए वे बिग बॉस में नहीं जा सकती।
Source: shivangijoshi18/insta
शिवांगी जोशी इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी’ में खतरनाक स्टंट करती हुई नज़र आ रही हैं। बिग बॉस को लेकर शिवांगी ने कहा था कि 'मुझे सच में इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है’।
Source: jenniferwinget1/insta
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अभी तक ‘बिग बॉस’ के किसी सीजन में नजर नहीं आई है। उन्होंने साफ कह दिया है कि 'मैं बिग बॉस को कभी नहीं करूंगी…’
Source: itssriti/insta
एक्ट्रेस सृति झा ने भी बिग बॉस का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें