शिवांगी जोशी, हिना खान सहित टीवी की ये टॉप एक्ट्रेसेस छोटी उम्र में मां बनकर फैंस को कर चुकी हैं हैरान

Source: ye_rishta_kya_kehlata_hai/insta

Source: sumbul_touqeer_/insta

सुंबुल तौकीर खान

लोकप्रिय सीरियल ‘इमली’ में नजर आ रही एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अभी केवल 18 साल की हैं। इतनी कम उम्र में सुंबुल तौकीर खान मां का रोल प्ले करने के लिए तैयार हो गई हैं।

Source: rubinadilaik/insta

रुबीना दिलैक

सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में रुबीना दिलैक ने पहले तो एक किन्रर का किरदार निभाया। शो में लीप आने के बाद रुबीना दिलैक ने एक मां का भी रोल बखूबी प्ले किया था।

Source: iam_ejf/insta

एरिका फर्नांडिस

एरिका फर्नांडिस हिट टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में मां का रोल प्ले कर चुकी हैं।

Source: shivangijoshi18/insta

शिवांगी जोशी

27 साल की शिवांगी जोशी ने भी अपने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के स्क्रिप्ट के अनुसार मम्मी बनने पर मजबूर हो गई थीं। शो में नायरा के शो में 2 बच्चे दिखाए गए थे।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

इस लिस्ट में हिना खान का भी नाम शामिल हैं। कम उम्र में मां बनने के लिए राजी हो चुकी एक्ट्रेस ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 2 बच्चों की मां का किरदार निभाया था।

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता लोखंडे

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे, आशा नेगी की ऑनस्क्रीन मां बनी थीं।

Source: tejasswiprakash/insta

तेजस्वी प्रकाश

‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश यानी प्रथा जल्द ही प्रेग्नेंट होने वाली है। शो के डिमांड पर तेजस्वी प्रकाश जल्द ही मां का किरदार निभाती दिखेंगी।