Source: kapilsharma/insta
Source: realsidharthshukla/insta
एक टाइम था जब सिद्धार्थ शुक्ला नशे की वजह से अपना कंट्रोल खो दिया करते थे और उन्हें बहुत गुस्सा भी आया करता था। ऐले में उन्हें बचाने के लिए उनकी मां ने उनको रीहैब सेंटर भेजा था।
Source: yoyohoneysingh/insta
बॉलीवुड सिंगर एंड रैपर हनी सिंह भी शराब को अपने गम का साथी बना चुके हैं। सफलता का स्वाद चखने के बाद हनी सिंह नाकामी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और उन्होंने खुद को शराब के नशे में डुबो लिया था और फिर उन्हें रीहैब सेंटर जाना पड़ा था।
Source: kapilsharma/insta
कमाल की कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले कपिल शर्मा एक बार नशे की वजह से बुरी तरह फंस चुके हैं। शराब पीने के बाद कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा कर लिया था। इस बुरी लत को छोड़ने के कपिल ने रीहैब सेंटर को अपना साथी बना लिया था।
Source: shwetabasuprasad11/insta
एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद को काफी छोटी उम्र में ही ड्रग्स का नशा सिर चढ़ गया था। श्वेता के करियर को डूबने से बचाने के लिए परिवार ने उनको रीहैब सेंटर भेज दिया था।
Source: sidharthsagar.official/insta
टीवी के जाने माने कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बीते साल सिद्धार्थ सागर को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया था जिसके बाद ही परिवार ने उन्हें रीहैब सेंटर भेज दिया था।
Source: kapilsharma/insta
टीवी एक्टर सौरभ पांडे शराब के नशे में दुनिया को भुला बैठे थे और रफरनशे से बचने के लिए सौरभ पांडे ने रीहैब सेंटर का सहारा लिया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें