Source: Celebo/facebook

दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर सहित बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेसेस हुईं हैं यौन शोषण का शिकार 

Source: bipashabasu/insta

बिपाशा बसु

अपनी काली और बड़ी आंखों से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जिस्म’ के प्रमोशन के दौरान नाइट क्लब गई थी जहां एक शख्स ने उनके साथ छेड़-छाड़ की थी।

Source: teamkalki/insta

कल्कि कोचलिन

एक्ट्रेस कल्कि जब सिर्फ 9 साल की तब उनके साथ यौन शोषण किया गया था।

Source: sonamkapoor/insta

सोनम कपूर

गॉर्जियस डीवा सोनम कपूर जब 13 साल की थी तब थिएटर में एक शख्स ने उन्हें गलत तरह से छुआ था।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने एक बार ये खुलासा किया था कि उन्हें किसी अनजान शख्स ने सड़क पर छुआ था जिसको उन्होंने पीट दिया था।

Source: reallyswara/insta

स्वरा भास्कर

अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ किसी ने एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ किया था।

Source: beautyofbollywood1/insta

कुब्रा सैत

कुब्रा सैत जब 17 साल की थी तब एक दोस्त ने ही उनका ढाई साल तक यौन शोषण किया था।