आमिर खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

Source: aamirkhanuniverse/insta

Source: aamirkhanproductions/insta

आमिर के लिए बड़ा दिन आज

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के लिए आज 11 अगस्त बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई है।

Source: aamirkhanproductions/insta

करीना के साथ अच्छा बॉन्ड

करीना कपूर के साथ आमिर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं तभी तो 'तलाश' और '3 इडियट्स' के बाद अब वे साथ में 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आ रहे हैं।

Source: aamirkhanproductions/insta

इन एक्ट्रेसेस ने आमिर को कहा ‘NO’

आमिर खान के साथ फिल्म में काम करना हर एक्ट्रेस का एक सपना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई एक्ट्रेस ऐसी भी है, जो आमिर खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं।

Source: kajol/insta

काजोल

एक्ट्रेस काजोल को आमिर खान की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' में लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने राजकुमारी हिरानी का ये ऑफर ठुकरा दिया था। बाद में उनकी जगह फिल्म में करीना कपूर को ले लिया गया था।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta

ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी’ का ऑफर ठुकरा दिया था। इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने कपिल शर्मा के शो में किया था। दरअसल, वे उस वक्त बहुत छोटी थीं और अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा को आमिर के अपोजिट फिल्म 'गजनी' में काम करने का ऑफर मिला था पर प्रियंका ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि वो अपने रोल से खुश नहीं थी।

Source: priyankachopra/insta

कंगना रनौत

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ना सिर्फ आमिर, बल्कि शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ भी काम करने से इनकार कर चुकी हैं। कंगना ने ये साफ कहा था कि जब तक कोई दमदार रोल नहीं होगा, तब तक वे किसी भी खान के अपोजिट फिल्म नहीं करेंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज से पहले आमिर खान हुए नर्वस, कहा: ‘48 घंटे से सोया नहीं हूं’