आज घर-घर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई का किरदार पॉपुलर हो गया है जिसे आयशा सिंह निभा रही हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आयशा से पहले टीवी की किन टॉप एक्ट्रेसेस के पास सई का रोल ऑफर हुआ था, यहां जानें –
टीवी की दमदार एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई का रोल प्ले करने का ऑफर मिला था पर एक्ट्रेस बिग बजट सीरियल में काम करना चाहती थी और इसलिए उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था।
अपने बिजी शेड्यूल के कारण टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी सई के रोल को प्ले करने से कर दिया था मना।
टीवी की ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश को सई का रोल ऑफर हुआ था पर काम में व्यस्त होने के कारण एक्ट्रेस ने इस शो में काम करने से मना कर दिया था।
सई के किरदार के लिए एक्ट्रेस सनाया ईरानी को भी अप्रोच किया गया था पर शो के मेकर्स ने ही सनाया को सेलेक्ट नहीं किया।
एक्ट्रेस इशिता गांगुली ने सीरियल ‘राधा-कृष्ण’ के लिए ‘गुम है किसी के प्यार में’ को ना कह दिया था।
Contact us