बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेसेस पढ़ाई में भी रह चुकी हैं टॉपर

Source: anushkasharma/insta

श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पढ़ाई में बहुत अच्छी हैं। 12th बोर्ड एग्जाम में श्रद्धा के 95% आए थे।

Source: shraddhakapoor/insta

कृति सेनन

एक्ट्रेस कृति सेनन ने 12th बोर्ड एग्जाम 90% से पास की थी और अपनी ग्रेजुएशन इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में की है।

Source: kritisanon/insta

अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। उन्होंने अपने बोर्ड एग्जाम में 89% स्कोर किया था।

Source: anushkasharma/insta

जाह्नवी कपूर

खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने स्कूल में टॉप स्टूडेंट्स में से एक रही हैं। 12th बोर्ड एग्जाम में जाह्नवी ने 86% स्कोर किए थे।

Source: jhanvi.kapoorr/insta

भूमि पेडनेकर

वहीं, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 12th बोर्ड एग्जाम में 83% स्कोर किए थे।

Source: bhumipednekar/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें