Source: iamsrk/insta
Nov 09, 2022
Priya Sinha
Source: kanganaranaut/insta
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने एक बार कहा था कि ‘मैं उनकी बड़ी फैन हूं, पर ये सच है कि हमारे रास्ते कभी क्रॉस नहीं होंगे।
Source: samantharuthprabhuoffl/insta
शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के लिए सामंथा को अप्रोच किया गया था पर उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।
Source: sonamkapoor/insta
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी शाहरुख खान के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘मुझे नहीं लगता कि शाहरुख मेरे साथ काम करना चाहेंगे’।
Source: therealkarismakapoor/insta
शाहरुख की फिल्म अशोका और कुछ-कुछ होता है पहले करिश्मा कपूर को ऑफर हुई थी पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
Source: bollywoodqueens/insta
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी शाहरुख खान के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं क्योंकि उनके मुताबिक दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री पसंद नहीं आएगी।
Source: dreamgirlhemamalini/insta
बॉलीवुड ‘डीवा’ हेमा मालिनी ने एक बार ये कहा था कि शाहरुख खान ओवर एक्टिंग करते हैं और वे शायद ही कभी उनके साथ काम करेंगे।
Source: sridevi.kapoor/insta
शाहरुख की फिल्म ‘डर’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद श्रीदेवी थीं पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें