टीवी के इन टॉप 6 सितारों ने चोरी छिपे रचाई शादी और फैंस को किया SHOCKED

Source: debinabon/insta

Source: shaheerrnsheikh/insta

शाहीर शेख

साल 2020 में टीवी एक्टर शाहीर शेख ने भी गुपचुप तरीके से शादी कर सबको चौंका दिया था। 19 अक्टूबर को रुचिका कपूर संग शाहीर ने कोर्ट मैरिज की थी।

Source: ijaybhanushali/insta

जय-माही

टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक माने जाते हैं जय भानुशाली और माही विज। इन दोनों ने लव मैरेज की थी और वो भी चुपचाप बिना किसी को बताए।

Source: debinabon/insta

देबीना-गुरमीत

टीवी एक्ट्रेस देबीना बैनर्जी और गुरमीत चौधरी ने काफी पहले ही चुपचाप शादी कर ली थी और कई सालों तक उन्होंने अपनी शादी को सिर्फ फैंस से ही नहीं बल्कि परिवार से भी छिपा कर रखा था।

Source: vatsalsheth/insta

वत्सल-इशिता

एक्टर वत्सल सेठ ने एक्ट्रेस इशिता दत्ता संग शादी की है और ये दोनों ही काफी पॉपुलर हैं। 2017 में हुई इनकी शादी की भी किसी को कानों कान खबर नहीं हुई थी।

Source: saumyas_world_/insta

सौम्या टंडन

भाभीजी घर पर हैं कि पुरानी अनीता भाभी यानी कि सौम्या टंडन ना सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं। इन्होंने ने अपने करियर के पीक पर गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

Source: rajattokas19/insta

रजत टोकस

एक वक्त था जब छोटे पर्दे पर रजत टोकस का ही राज हुआ करता था। साल 2015 में रजत ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि संग उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कपिल से हिना तक, ये हैं टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे सितारे