आलिया, दीपिका सहित इन टॉप 6 एक्ट्रेसेस के शादी से पहले रहे कई अफेयर

Feb 11, 2023Priya Sinha

Source: aliaabhatt/insta

एक्टर रणबीर कपूर से शादी करने से पहले आलिया भट्ट का नाम अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अली ददारकर जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की ‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण आज रणवीर सिंह की पत्नी हैं पर शादी से पहले एक्ट्रेस का अफेयर युवराज सिंह, रणबीर कपूर, रवि चौहान और सिद्धार्थ माल्या के साथ रह चुका है।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का भी अक्षय कुमार, हर्मन बवेजा, शाहिद कपूर और शाहरुख खान के साथ अफेयर रह चुका है। आज वे निक जोनस की पत्नी बन खुश हैं।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी शादी से पहले अफेयर रह चुका है। उनका अफेयर रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, सुरेश रैना और अर्जुन कपूर के साथ जुड़ चुका है।

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का शर्मा

एक्टर सैफ अली खान की पत्नी बनने से पहले करीना कपूर का अफेयर ऋतिक रोशन, फरदीन खान और शाहिद कपूर के साथ रह चुका है।

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना कपूर खान

90’s की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं करिश्मा कपूर। करिशमा का भी बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी करने से पहले अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान के साथ नाम जुड़ चुका है।

Source: therealkarismakapoor/insta

करिश्मा कपूर