Feb 28, 2023Vivek Yadav
Source:@actor_vijay_offli/Insta
Source:@kavin.0431/Insta
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही कलाकार हैं जिन्होंने परदे पर जब पिता का अभिनय किया तो लोग ताली बजाते नहीं थके। आइये जानते हैं किन अभिनेताओं ने पिता के करिदार में लोगों का दिल जीता।
Source:@actorsuriya/Insta
गौतम मेनन के निर्देशन में बनी फइल्म 'वाराणम आयिरम' में सूर्या ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई थी। कृष्ण के रूप में उनके पिता की भूमिका ने लोगों का दिल जीत लिया।
Source:@actor_vijay_offli/Insta
विजय ने कॉप-ड्रामा फिल्म 'थेरी' में एक देखभाल करने वाले पिता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'बिगिल' में भी एक पिता की भूमिका निभाई। जिसमें उनके अदाकारी की खूब सराहना हुई।
Source:@kavin.0431/Insta
केवन राज ने हाल ही में आई तमिल फिल्म 'दादा' में एक युवा पिता के किरदार में नजर आये थे। पिता के रोल में केविन ने दमदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था।
Source:@dhanushkraja/Insta
पिता की भूमिका में लोगों का दिल जितने में धनुष भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने फिल्म 'असुरन' में तीन बच्चों के पिता की भूमिका निभाई थी। एक वृद्ध पिता के किरदार में धनुष की खूब प्रशंसा हुई। यहां तक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
Source:@ajithkumar_official_/Insta
फिल्म 'विश्वसम' में अजित कुमार ने एक ग्रामीण पिता की भूमिका निभाई थी। ज्यादातर फिल्मों में गैंगस्टर की भूमिका निभाने वाले अजित कुमार ने जब इस फिल्म पिता की भूमिका निभाई तो उन्होंने अपने दमदार अदाकारी से दर्शकों की आखें नम कर दिये।