Apr 17, 2023Vivek Yadav

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट के लिए नहीं लिखी गई थीं ये सुपरहिट फिल्में, किस्मत से मिला रोल और बन गईं स्टार

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन, उनकी इन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से कई मूवी ऐसी हैं जिसमें उन्हें रोल किस्मत से मिला। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं।

Source:@dearzindagifilm/Insta

डियर जिंदगी

डियर जिंदगी में आलिया भट्ट ने एक यंग सिनेमैटोग्राफर 'कायरा' का किरदार निभाया था। आलिया ने जिस बखूबी से इस किरदार को निभाया हर किसी ने तारीफ की। लेकिन, ये रोल उन्हें किस्मत से मिला था।

Source:@katrinakaif/Insta

दरअशल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुरूआत में ये किरदार कैटरीना कैफ लिए लिखा गया था। बाद में किसी वजह से उन्होंने मना कर दिया तो आलिया भट्ट को कास्ट कर लिया गया।

Source:@aliaabhatt/Insta

गंगूबाई काठियावाड़ी

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। खबरों की माने तो इस किरदार के लिए फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा थीं।

Source:@imtiazaliofficial/Insta

हाईवे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इम्तियाज अली अपनी फिल्म 'हाइवे' में सनी देओल-प्रीति जिंटा और आयशा टाकिया-बॉबी देओल को लेना चाहते थे। लेकिन, बाद में उन्होंने आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा को कास्ट कर लिया।

Source:@fuhsephantom/Insta

उड़ता पंजाब

'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट ने 'मैरी जेन' नाम की एक प्रवासी मजदूर का किरदार निभाया था, जिसे ड्रग्स की लत लग जाती है। ये रोल आलिया से पहले कई एक्ट्रेसेस को ऑफर किया गया था।