Aug 17, 2023 Vivek Yadav

Source:Fahadh Faasil/FB

विलेन बनने के लिए इन सितारों ने ली मोटी रकम

Source:Shah Rukh Khan/FB

सैफ अली खान से लेकर जॉन अब्राहम तक फिल्मी परदे पर विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं। इन सितारों ने विलेन बनने के लिए मोटी रकम वसूली है। आइए जानते हैं किसने कितनी फीस ली।

Source:Shah Rukh Khan/FB

जॉन अब्राहम: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में नजर आए थे जिसके लिए उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज किया था।

Source:Lokesh Kanagaraj/FB

विजय सेतुपति: फिल्म 'विक्रम' और 'मास्टर' में विलेन बने विजय सेतुपति के अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इन फिल्मों के सक्सेस के बाद अभिनेता ने अपनी फीस करीब 15 करोड़ रुपये कर दी है।

Source:@tarak9999

सैफ अली खान: आदिपुरुष में रावण के लिए सैफ अली खान ने करीब 10 करोड़ चार्ज किए थे। अब 'देवरा' में अपने विलेन के किरदार के लिए अभिनेता करीब 13 करोड़ रुपये ले रहे हैं।

Source:Emraan Hashmi/FB

इमरान हाशमी: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये चार्ज किया है।

Source:Fahadh Faasil/FB

फाहाद फासिल: साउथ स्टार फहाद फासिल अपकमिंग फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने करीब 6 करोड़ रुपये लिए हैं।

Source:@joinprakashraj/Insta

प्रकाश राज: अभिनेता कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर जमकर वाहवाही लूट चुके हैं। एक फिल्म के लिए प्रकाश राज करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें