Apr 25, 2023Vivek Yadav

Source:@allu_arjun0666/Insta

ऐड के लिए ट्रोल हो चुके हैं ये सितारे, Allu Arjun का भी है नाम शामिल

Source:@alluarjunonline/Insta

एक्टर और एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा ऐड से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। लेकिन, कई बार अपने इन्हीं विज्ञापनों के चलते इन कलाकारों को ट्रोल होना पड़ा है। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन शामिल है।

Source:@alluarjunonline/Insta

साउथ सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन 'जोमैटो' के विज्ञापन के दौरान ट्रोल हो चुके हैं।

अल्लू अर्जुन

Source:@ssrajamouli/Insta

अक्षय कुमार किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते। लेकिन, जब उन्होंने तम्बाकू का ऐड किया तो दर्शकों को ये पसंद नहीं आया। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

अक्षय कुमार

Source:@iamsrk/Insta

शाहरुख खान तम्बाकू के साथ ही फेयरनेस क्रीम को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।

शाहरुख खान

Source:@ajaydevgn/Insta

अजय देवगन भी तम्बाकू ऐड के लिए ट्रोल का शिकार हो चुके हैं। दरअसल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन एक ही पान मसाले के ऐड में एक साथ नजर आए थे। जिसमें बाद इन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।

अजय देवगन

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट शुगर ड्रिंक के विज्ञापन के लिए ट्रोल हो चुकी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने चीनी को हानिकारक बताया था।

आलिया भट्ट

Source:@hrithikroshan/Insta

ऋतिक रोशन 'जोमैटो' का विज्ञापन करने पर ट्रोल हुए थे।

ऋतिक रोशन

Source:@yamigautam/Insta

एक्ट्रेस यामी गौतम को फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने के लिए ट्रोल किया गया था।

यामी गौतम