Mar 27, 2023Vivek Yadav

Source:@deepikapadukone/Insta

सलमान खान, दीपिका पादुकोण समेत इन सितारों ने फिल्मों में फ्री में किया काम

Source:@beingsalmankhan/Insta

अब तक हम ये सुनते आए हैं कि एक फिल्म के लिए कलाकार मोटी रकम वसूलते हैं। लेकिन, आज जानेंगे उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने फ्री में फिल्मों में काम किया है।

Source:@ranimukherjeefp/Insta

'कभी खुशी कभी गम' में रानी मुखर्जी ने कैमिया किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने इस फिल्म में फ्री में काम किया था।

रानी मुखर्जी

Source:@deepikapadukone/Insta

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू 'ओम शांति ओम' फिल्म से किया था। पहली ही फिल्म में उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने एक भी पैसे नहीं लिए थे।

दीपिका पादुकोण

Source:@ranbir_kapoooor/Insta

रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' है। इस फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन की माने तो रणबीर ने अब तक उनसे पैसे नहीं लिए हैं।

रणबीर कपूर

Source:@sonamkapoor/Insta

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने परदे पर धमाल मचा दिया था। इसी फिल्म में सोनम कपूर भी थीं। लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने शगुन के रूप में सिर्फ 11 रुपये लिए थे।

सोनम कपूर

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान ने एक दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में फ्री में काम किया है। सन ऑफ सरदार, तीस मार खान और फगली में उन्होंने फ्री में कैमिया किया है। इसके साथ ही सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी उन्होंने फ्री में काम किया है।

सलमान खान