Source: paras_kalnawat/insta
Source: paras_kalnawat/insta
सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है। इस शो में अनुपमा के बेटे समर का रोल पारस कलनावल करे रहे हैं जिन्हें लेग खूब पसंद कर रहे हैं। यहां जानें ‘अनुपमा’ में समर का रोल किन सितारों ने ठुकराया था –
Source: jaysoni25/insta
सीरियल ‘अनुपमा’ में समर के रोल के लिए एक्टर जय सोनी को भी अप्रोच किया गया था पर उन्होंने ये रोल प्ले करने से साफ मना कर दिया था।
Source: randeepraii/insta
बालिका वधू 2 के लीड एक्टर रणदीप राय को भी समर का रोल ऑफर हुआ था पर वे काम से ब्रेक लेना चाहते थे और इसलिए ये रोल करने से उन्होंने मना कर दिया।
Source: beatking_sumedh/insta
एक्टर सुमेध मुद्रलकर को समर का रोल प्ले करने का चांस मिला था पर उन्होंने सीरियल राधाकृष्ण की वजह से इसे करने से मना कर दिया था।
Source: shivin7/insta
एक्टर शिविन नारंग को भी समर का रोल ऑफर हुआ था पर अपने काम व्यस्त होने के कारण उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था।
Source: sheezan9/insta
सीरियल ‘नजर-2’ के कारण एक्टर शीजान मोहम्मद ने समर का रोल ठुकरा दिया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें