अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं ये सितारे

Jan 02, 2024 Vivek Yadav

Source: Prime Video

शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक ने बड़े पर्दे ऐसी एक्ट्रेसेस संग भी रोमांस कर चुके हैं जो उनकी आधी उम्र की थीं।

Source: Prime Video

शाहरुख खान ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा और 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण के साथ ही कई और फिल्मों में अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस संग रोमांस कर चुके हैं।

Source: Prime Video

नवाजुद्दीन सिद्दीकी 49 साल के हैं और हाल ही में उन्होंने 'टीकू वेड्स शेरू' में 21 वर्षीय अवनीत कौर संग रोमांस किया था।

Source: Prime Video

संजय दत्त जब 54 साल के थे तब उन्होंने 25 साल की प्राची देसाई के साथ फिल्म 'पुलिसगिरी' में रोमांस किया था।

Source: Still From Film

अनिल कपूर की जब 'बेवफा' फिल्म आई थी तब वो 49 साल के थे। इसी फिल्म में उन्होंने अपने से 25 साल छोटी करीना कपूर संग ऑनस्क्रीन रोमांस किया था।

Source: Zee5

सलमान खान ने 'दबंग 3' में 25 साल की सई मांजरेकर के साथ रोमांस किया था। इसके अलावा वो 'दबंग 2', 'राधे' संग कई और फिल्मों में अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस संग रोमांस कर चुके हैं।

Source: Saiee Manjrekar/ FB

'सम्राट पृथ्वीराज' में 56 साल के अक्षय कुमार ने अपने से आधी उम्र की मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस किया था। अब वो 'अतरंगी रे' में 28 वर्षीय सारा अली खान भी रोमांस करते दिखेंगे।

Source: Prime Video

अजय देवगन ने साल 2016 में आई फिल्म 'शिवाय' में सायशा संग रोमांस किया था। उस दौरान दोनों की उम्र में 28 साल का अंतर था।

Source: Prime Video