लिव-इन में रहने के बाद इन सितारों ने रचाई थी शादी

Source: anushkasharma/facebook

Source: kareenakapoorkhan/facebook

सैफ-करीना

बॉलीवुड के पावरफुल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर पांच साल लिव-इन में रहने के बाद रचाई थी शादी।

Source: sohaalikhan/facebook

कुनाल-सोहा

सैफी की तरह उनकी बहन सोहाल अली खान भी कुनाल खेमू से शादी करने से पहले लिव-इन में रह चुके हैं।

Source: anushkasharma/facebook

अनुष्का-विराट

आपको जानकर हैरानी होगी पर सत्य यही है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी शादी से पहले लिव-इन में रह चुके हैं और इस बीच कई बार इनका ब्रेकअप भी हो चुका था।

Source: laradutta/facebook

महेश-लारा

वहीं, महेश भूपति और लारा दत्ता भी शादी से पहले लिव-इन में रहा करते थे।

Source: aamirkhan/facebook

आमिर-किरण

बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने डेढ़ साल किरण के साथ लिव-इन में रहने के बाद की थी शादी, हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें