IIFA Awards 2022 में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंचे ये सितारे

Source: ananyapanday.islove/insta

Source: ananyapanday.islove/insta

अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे यहां एक नए लुक में नजर आ रही हैं। ग्रीन एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का ये स्टाइलिश अटायर उन पर खूब फब रहा है।

Source: shahidkapoor/insta

शाहिद कपूर

आईफा में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर भी एकदम अलग ही लुक में पहुंचे है। उनका ये हैंडसम लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Source: tigerjackieshroff/insta

टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड ‘हंक’ टाइगर श्रॉफ का भी इस इवेंट में सुपर कूल लुक देखने को मिला। अपने इस नए अवतार के लिए उनकी खूब वाहवाही हो रही है।

Source: _n_e_h_e_a_r_t_/insta

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत

सिंगर नेहा कक्कड़ इस इवेंट में अपने पति रोहनप्रीत के साथ पहुंची हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Source: salmankhanmeri.jaan/insta

सलमान खान

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान भी आईफा के लिए पहुंच चुके हैं और वे इवेंट को होस्ट भी करेंगे। सलमान का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Source: farahkhankunder/insta

फराह खान

इस इवेंट में शामिल होने के लिए फराह खान भी अबू धाबी पहुंची हुई हैं।