Source: ananyapanday.islove/insta
Source: ananyapanday.islove/insta
एक्ट्रेस अनन्या पांडे यहां एक नए लुक में नजर आ रही हैं। ग्रीन एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का ये स्टाइलिश अटायर उन पर खूब फब रहा है।
Source: shahidkapoor/insta
आईफा में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर भी एकदम अलग ही लुक में पहुंचे है। उनका ये हैंडसम लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Source: tigerjackieshroff/insta
बॉलीवुड ‘हंक’ टाइगर श्रॉफ का भी इस इवेंट में सुपर कूल लुक देखने को मिला। अपने इस नए अवतार के लिए उनकी खूब वाहवाही हो रही है।
Source: _n_e_h_e_a_r_t_/insta
सिंगर नेहा कक्कड़ इस इवेंट में अपने पति रोहनप्रीत के साथ पहुंची हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Source: salmankhanmeri.jaan/insta
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान भी आईफा के लिए पहुंच चुके हैं और वे इवेंट को होस्ट भी करेंगे। सलमान का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Source: farahkhankunder/insta
इस इवेंट में शामिल होने के लिए फराह खान भी अबू धाबी पहुंची हुई हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें