Jun 07, 2023Vivek Yadav

कभी इन स्टार एक्ट्रेसेस को प्लास्टिक सर्जरी की दी गई थी सलाह

Source:Yami Gautam Dhar/FB

फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी स्टार एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्लास्टिक सर्जनी करवाने की सलाह दी गई थी। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं।

Source:Priyanka Chopra/FB

Source:Priyanka Chopra/FB

प्रियंका चोपड़ा: ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा खुलासा कर चुकी हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें बूब जॉब, और जबड़े की सर्जरी के लिए कहा गया था।

Source:Deepika Padukone/FB

दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेसे में एक दीपिका पादुकोण जब 18 साल की थीं तभी उन्हें ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की सलाह दी गई थी।

Source:Yami Gautam Dhar/FB

यामी गौतम: यामी गौतम भी खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था। लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था।

Source:@radhikaofficial/Insta

राधिका आप्टे: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक राधिका आप्टे को नाक की सर्जरी के साथ ही ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करवाने के लिए कहा गया था।

Source:@jacquelinef143/Insta

जैकलीन फर्नांडिस: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैकलीन फर्नांडिस को नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था।

Source:@sanyamalhotra_/Insta

सान्या मल्होत्रा: दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ​​को जबड़े की सर्जरी की सलाह दी जा चुकी है।

Source:@egupta/Insta

ईशा गुप्ता: ईशा गुप्ता को कथित तौर पर स्किन लाइटनिंग करने के लिए कहा गया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें