Apr 24, 2023Vivek Yadav
Source:@rajinikanthfanclub/Insta
Source:@the_real_chiyaan/Insta
साउथ सिनेमा के कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो डबल रोल में नजर आ चुके हैं। ये अभिनेता एक ही फिल्म में हीरो के साथ विलेन की भी भूमिका निभा चुके हैं।
Source:@ikamalhaasan/Insta
साउथ सुपरस्टार एक्टर कमल हासन फिल्म 'आलवाधन' और 'दशावतारम' में नायक और खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं।
कमल हासन
Source:@ultimate_star_ajith/Insta
अजित फिल्म 'वाली' में डबल रोल में थे। उनके नायक और खलनायक दोनों ही किरदार की खूब सराहना हुई। इसके बाद अभिनेता 'वारालारू' में भी डबल रोल में नजर आए।
अजित
Source:@actorvijay/Insta
साउथ सुपरस्टार अभिनेता विजय ने फिल्म 'अजहागिया तमिल मगन'में एक ओर हीरो की भूमिका में थे तो दूसरी ओर विलेन के किरदार में नजर आए। उनके इस किरदार को देख लोग हैरान रह गये थे।
विजय
Source:@rajinikanthfanclub/Insta
साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत कई फिल्म में हीरो के साथ विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। बिल्ला, रोबोट, चंद्रमुखी जैसी फिल्मों में उनका डबल रोल देखने को मिला था।
रजनीकांत
Source:@the_real_chiyaan/Insta
फिल्म 'ईरु मुगान' में विक्रम हीरो और विलेन दोनों ही किरदार में नजर आए थे। वो इस फिल्म में निलंबित रॉ एजेंट के किरदार में थे।
विक्रम
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें