Aug 10, 2023 Vivek Yadav
राम चरण और महेश बाबू समेत साउथ सिनेमा के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने फिल्म फ्लॉप होने के बाद फिल्म मेकर्स को अपनी फीस लौटा दी थी। आइए जानते हैं कौन-कौन से कलाकार शामिल हैं।
Source:@thedeverakonda/Insta
सामंथा रुथ प्रभु: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 'शकुतलम' फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने मेकर्स को करीब 3.4 करोड़ रुपये लौटा दिए थे।
Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta
राम चरण: साउथ सुपरस्टार राम चरण ने फिल्म 'ऑरेंज' के फ्लॉप होने के बाद निर्माता को 3.5 करोड़ रुपये वापस दे दिए थे।
Source:@alwaysramcharan/Insta
महेश बाबू: फिल्म 'खलीजा' के फ्लॉप होने पर साउथ मेगास्टार महेश बाबू ने मेकर्स को अपनी पूरी फीस लौटा दी थी।
Source:@urstrulymahesh/Insta
साई पल्लवी: साउथ की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक साई पल्लवी की फिल्म 'पाडी पाडी लेचे मनासु' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही जिसके बाद एक्ट्रेस ने निर्माता को अपनी पूरी फीस वापस कर बड़े लॉस से बचा लिया था।
Source:@saipallavi.senthamarai/Insta
पवन कल्याण: साल 2010 में पवन कल्याण की 'कोमाराम पुली' फिल्म आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। अभिनेता ने निर्माता को लॉस से बचाने के लिए अपनी फीस वापस लौटा दी थी।
Source: Social Media
रवि तेजा: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हाल ही में रिलजी हुई फिल्म 'रामाराव ऑन ड्यूटी' के फ्लॉप होने के बाद रवि तेजा ने पूरी फीस मेकर्स को वापस कर दी थी।
Source:@raviteja_2628/Insta
विजय देवरकोंडा: फिल्म 'लाइगर' के फ्लॉप होने पर विजय देवरकोंडा ने करीब 6 करोड़ रुपये मेकर्स को वापस कर दिये थे।
Source:@thedeverakonda/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें