अल्लू अर्जुन, महेश बाबू समेत इन साउथ स्टार्स को रीमेक फिल्मों से है चिढ़

Mar 21, 2023Vivek Yadav

Source:@alluarjunonline/Insta

Source:@ranadaggubati/Insta

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे बड़े कलाकार हैं जो रीमेक फिल्मों से चिढ़ते हैं। इसमें अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू तक का नाम शामिल है।

Source:@alluarjunonline/Insta

अल्लू अर्जुन

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन रीमेक फिल्मों को नापसंद करते हैं। उन्होंने आज तक रीमेक फिल्म नहीं की है।

Source:@urstrulymahesh/Insta

महेश बाबू

साउथ के टॉप सुपरस्टार में शामिल महेश बाबू भी रीमेक फिल्में बनाने से चिढ़ते हैं।

Source:@ranadaggubati/Insta

राणा दग्गुबाती

राणा दग्गुबाती का भी इसमें नाम शामिल है। वो भी रीमेक फिल्मों में काम करने से चिढ़ते हैं।

Source:@thedeverakonda/Insta

विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा को फिल्म 'जर्सी' के रीमेक में काम करने का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। विजय भी रीमेक फिल्मों को नापसंद करते हैं।

Source:@akkineniakhil/Insta

अखिल अक्किनेनी

नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी भी रीमेक से दूर रहते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करेंus