Mar 31, 2024

साउथ में नहीं जमा सिक्का तो इन एक्ट्रेसेस ने भोजपुरी में आजमाई किस्मत

राहुल यादव

भोजपुरी सिनेमा का कद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां ना केवल यूपी-बिहार के एक्टर्स काम कर रहे हैं बल्कि साउथ की भी कुछ एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी किस्मत आजमाई है। चलिए बताते हैं उनके बारे में...

Source: Celebs/Insta

मधु शर्मा

मधु शर्मा आज भोजपुरी का जाना-माना नाम हैं। इसके पहले एक्ट्रेस साउथ में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 1998 में तमिल फिल्म 'गुरु पारवाई' में अभिनय किया था। भोजपुरी में निरहुआ की फिल्म 'एक-दूजे के लिए' से एंट्री की थी।

Source: Madhu Sharma/insta

हर्षिका पूनाचा

साउथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा ने भोजपुरी में पवन सिंह के साथ करियर शुरू किया था। उन्होंने ज्यादातर फिल्में पावरस्टार के साथ की है। इसमें 'सजन रे झूठ मत बोलो' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्मों के नाम हैं।

Source: Harshika Poonacha/insta

राय लक्ष्मी

'जूली 2' फेम एक्ट्रेस राय लक्ष्मी आज भी साउथ फिल्मों में काम करती हैं लेकिन, इस बीच वो पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'करंट' (Current) में काम करते हुए नजर आई थीं। इसमें उन्हें भोजपुरिया दर्शकों ने नोटिस किया था।

Source: raai laxmi/insta

सोनाली जोशी

भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा', 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम', 'दरार' और 'दिवाना' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली जोशी पहले साउथ फिल्मों में काम करती थी। आज वो पर्दे से दूर हैं। फिल्म 'प्रतिज्ञा' में उनकी और पवन सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

Source: sonali joshi

सुप्रेना सिंह

भोजपुरी फिल्म 'लहरिया लूटा ए राजा जी' और 'सात सहेलियां' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुप्रेना सिंह आज भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन, वो कभी अपनी अदाओं के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने भोजपुरी से पहले साउथ में काम किया था।

Source: file-express-photo

मेघाश्री

साउथ फिल्मों से भोजपुरी में आईं मेघाश्री इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं। उन्होंने भोजपुरी में खेसारी लाल की फिल्म 'संघर्ष 2' से करियर शुरू किया था।

Source: megha shree/Insta

इसके बाद 'बोल राधा बोल' और 'फरिश्ता' जैसी फिल्मों में काम किया है। वो फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और भोजपुरिया दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं।

Source: megha shree/Insta

एक्शन-कॉमेडी से भरपूर होगा अप्रैल का पहला हफ्ता, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज