Apr 12, 2023Vivek Yadav

Source:@namratashirodkar/Insta

शादी कर फिल्मों से दूर हो गई थीं ये South एक्ट्रेसेस, फिर की दमदार वापसी

Source:@geneliad/Insta

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गईं थीं। लेकिन, सालों बाद जब इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर वापसी की तो अपनी एक्टिंग से हर किसी का मन मोह लिया।

Source:@geneliad/Insta

साउथ और बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर साल 2005 में महेश बाबू से शादी के बाद एक्टिंग से दूर हो गई थीं। एक्ट्रेस ने 2022 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मेजर' से कमबैक किया। हालांकि, उन्होंने प्रोडक्शन में कमबैक किया है।

नम्रता शिरोडकर

Source:@jyotika/Insta

साउथ स्टार एक्ट्रेस ज्योतिका ने सुपरस्टार अभिनेता सूर्या से 2006 में शादी कर ली थी। उसके बाद वो जब मां बनी तो उन्होंने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली। लेकिन, 2015 में एक्ट्रेस ने फिल्म '36 वायथिनाइल' से वापसी की तो हर किसी ने उनके एक्टिंग की खूब तारीफ की।

ज्योतिका

Source:@geneliad/Insta

जेनेलिया डिसूजा ने भी फरवरी 2012 में रितेश देशमुख से शादी करने के बाद कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन, जब एक्ट्रेस ने पर्दे पर कमबैक किया तो लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की।

जेनेलिया डिसूजा

Source:@bhumika_chawla_t/Insta

भूमिका चावला ने साल 2007 में शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन, जब उन्होंने कमबैक किया तो हर किसी ने उनके एक्टिंग की खूब तारीफ की। भूमिका जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं।

भूमिका चावला

Source:@nazriyafahadh/Insta

साउथ की स्टार एक्ट्रेस नज़रिया नाजिम ने भी शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। एक्ट्रेस ने 2014 में शादी की और इसके चार साल बाद उन्होंने मलायलम फिल्म से दमदार वापसी की।

नज़रिया नाजिम

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें