Mar 21, 2023Vivek Yadav
Source:@anushkashettyfanclub/Insta
Source:@varusarathkumar/Insta
सिनेमा जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसस हैं जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं उन साउथ की एक्ट्रेस के बारे में जो इस बारे में पोल खोल चुकी हैं।
Source:@anushkashettyofficial/Insta
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी खुद इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि, साउथ एक्ट्रेस कास्टिंग काउच की शिकार होती हैं।
Source:@ranimukherjiinsta/Insta
तमिल सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि, निर्माता निर्देशक कास्टिंग काउच के ऑफर को एडजेस्टमेंट, कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट जैसे शब्दों से छुपाते हैं।
Source:@par_vathy/Insta
पार्वती थिरुवोथु मलायमल इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पार्वती भी कास्टिंग काउच के बारे में पोल खोल चुकी हैं।
Source:@varusarathkumar/Insta
एक्टर सार्थकुमार की बेटी वरलक्ष्मी सार्थकुमार भी काउस्टिंग काउच के बारे में बोल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि, सार्थकुमार की बेटी होने के बाद भी उन्हें निर्माता, निर्देशकों और हीरो की मांगों को पूरा करने के लिए कहा जाता था।
Source:@srireddy___official/Insta
श्रीरेड्डी कई बार कास्टिंग काउच के बारे में बोल चुकी हैं। यहां तक कि, वो हैदराबाद की सड़कों पर उतरकर कास्टिंग काउच के खिलाफ विरोध भी जता चुकी हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
करोड़ों की मालकिन हैं ये 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेस, जीती हैं लग्जरी लाइफ