Apr 09, 2023Vivek Yadav

अनुष्का शेट्टी, नयनतारा समेत इन साउथ एक्ट्रेस ने करियर के लिए बदला अपना नाम

Source:@thenameisyash/Insta

Source:@meerajasmine/Insta

साउथ की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनका असली नाम कुछ और है। अनुष्का शेट्टी, नयनतारा समेत इन अदाकराओं ने करियर के लिए अपना नाम बदल लिया।

Source:@thenameisyash/Insta

अनष्का शेट्टी: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का असली नाम 'स्वीटी शेट्टी' है। उनकी डेब्यू फिल्म 'सुपर' के डायरेक्ट ने नाम बदलने की सलाह दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अनुष्का शेट्टी रख लिया।

Source:@nayantharaofficiial/Insta

नयनतारा: नयनतारा का पहले 'डायना मरियम कुरियन' नाम था। फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस ने ईसाई धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम बदल कर नयनतारा रख लिया।

Source:@nagma_actress/Insta

नगमा: साउथ एक्ट्रेस नगमा भी फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल चुकी हैं। एक्ट्रेस का असली नाम 'नंदिता अरविंद मोरारजी' है।

Source:@yours_anjali/Insta

अंजलि: साउथ की मशहूर अदाकारा अंजलि ने डेब्यू से पहले ही अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम बालात्रिपुरासुंदरी है।

Source:@rambhaindran_/Insta

रंभा: साउथ सिनेमा से अपना करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस रंभा ने कई बॉलीवुड की भी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस का असली नाम 'विजयलक्ष्मी' था। डेब्यू के वक्त उन्होंने पहले अपना नाम अमृता किया फिर बाद में रंभा रख लिया।

Source:@tabutiful/Insta

तब्बू: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तब्बू ने भी करियर के चलते अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम 'तबस्सुम फातिमा हाशमी' था।

Source:@meerajasmine/Insta

जैस्मिन मरियम जोसेफ: फिल्मों में आने के बाद साउथ एक्ट्रेस जैस्मिन मरियम जोसेफ ने भी अपना नाम बदल लिया। उनका असली नाम 'मीरा जैस्मीन' था।