Jul 30, 2023Vivek Yadav

अगस्त में रिलीज हो रही हैं OTT-थिएटर में ये सीरीज और फिल्में

Source:@Gadar 2/Insta

Source:@Netflix India

अगस्त में कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसमें सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' से लेकर रजनीकांत की फिल्म जेलर तक शामिल है।

Source:@sonambajwa/Insta

गदर 2: ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।

Source:@nelsondilipkumar/Insta

जेलर: रजनीकांत की ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी।

Source:@Netflix India

गन्स एंड गुलाब: राजकुमार राव स्टारर ये वेब सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Source:@zoieakhtar/Insta

मेड इन हेवन सीजन 2: ये वेब सीरीज 10 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Source:@Pankaj Tripathi/FB

ओएमजी 2: ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Source:@ayushmannk/Insta

ड्रीम गर्ल 2: आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Source:@Netflix India

हार्ट ऑफ स्टोन: आलिया भट्ट की ये हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें