इस साल रिलीज हुईं इन सीक्वल्स ने मचाया 'गदर'

Aug 30, 2023 Vivek Yadav

Source:Gadar 2/FB

Source:@iamsunnydeol/Insta

इस साल सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन इनमें सीक्वल फिल्मों ने भी जमकर कलेक्शन किया। सनी देओल की गदर 2 से लेकर अक्षय की ओएमजी 2 तक ने खूब कमाई की।

Source:Gadar 2/FB

हाल ही में 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर का सीक्वल रिलीज हुआ है जो बॉक्स ऑफिस पर अब भी खूब कमाई कर रही है।

गदर 2

Source:Gadar 2/FB

'गदर 2' ने 450 करोड़ रुपये से भी ज्यादे की कमाई कर ली है।

कमाई

Source:Akshay Kumar/FB

साल 2012 में रिलीज गुई ओमएमजी की सीक्वल सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।

ओएमजी 2

Source:Akshay Kumar/FB

50 करोड़ में बनी ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 190 करोड़ से भी ज्यादे का कलेक्शन कर लिया है।

कलेक्शन

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' भी हिट सीक्वल साबित हुई। करीब 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ से भी ज्यादे का कलेक्शन किया है।

ड्रीम गर्ल 2

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें