Apr 25, 2023Vivek Yadav

Source:@bhansaliproductions/Insta

इन 6 गुजराती निर्देशकों का है बॉलीवुड में दबदबा, अपनी फिल्मों से खूब कमाया नाम

Source:@bhansaliproductions/Insta

बॉलीवुड में कई गुजराती निर्देशक हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से खूब नाम कमाया। इन निर्देशकों ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से गुजराती निर्देशक हैं।

Source:@bhansaliproductions/Insta

बॉलीवुड के सफल निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली गुजराती फैमिल से हैं। उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'ब्लैक', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला,' और 'पद्मावत' जैसी बेहतरीन फिल्में दी है।

संजय लीला भंसाली

Source:Mahesh Bhatt/FB

हिंदी सिनेमा में महेश भट्ट काफी लंबे समय से हैं। वो बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने 1974 में फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। निर्देशक के साथ ही महेश भट्ट, फिल्म निर्माता और अच्छे स्क्रिप्ट राइटर भी हैं।

महेश भट्ट

Source:Sajid Nadiadwala/FB

फिल्म इंडस्ट्री में साजिद नाडियाडवाला तीन दशक के सक्रिय हैं। गुजराती फैमिली में जन्में नाडियाडवाला निर्देशक के साथ ही निर्माता और लेखक भी हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म 'किक' से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।

साजिद नाडियाडवाला

Source:Hansal Mehta/FB

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता हंसल मेहता का जन्म मुंबई में एक गुजराती फैमिली में हुआ है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत 1997 की फिल्म 'जयते' से की थी।

हंसल मेहता

Source:Ketan Mehta/FB

गुजरात में जन्में केतन मेहता ने 'मिर्च मसाला', 'माया मेमसाब', 'मंगल पांडे: द राइजिंग' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' जैसी कई अन्य सफल फिल्मों का निर्देशन किया है।

केतन मेहता

Source:Indian Express

निर्देशक के साथ ही विपुल अमृतलाल शाह अच्छे फिल्म निर्माता और लेखक भी हैं। एक गुजराती फैमिली में जन्में विपुल ने अपने निर्देशन की शुरुआत 2002 की फिल्म 'आंखें' से की, जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही।

विपुल अमृतलाल शाह