Jan 02, 2024 Vivek Yadav

Source: Pooja Bhatt/FB

एक्टिंग नहीं बिजनेस से करोड़ों कमाते हैं ये स्टार किड्स

कई बड़े स्टार्स के बच्चे बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए जिसके चलते उन्हें एक्टिंग को छोड़नी पड़ी। अब ये स्टार किस्ड्स बिजनेस से करोड़ों रुपये कमाते हैं।

Source: Jackky Bhagnani/FB

तुषार कपूर बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रहे जितेंद्र के बेटे हैं। एक्टिंग में तुषार का करियर कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस तुषार एंटरटेनमेंट शुरू किया। इसी में अक्षय कुमार-स्टारर लक्ष्मी बनी थी।

Source: Tusshar Kapoor/FB

तुषार कपूर

एक्टिंग से मुंह मोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना इंटीरियर डिजाइनर, राइटर और फिल्म निर्माता बन गईं। उन्होंने खिलाड़ी 786, पैडमैन सहित अन्य कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

Source: Twinkle Khanna/FB

ट्विंकल खन्ना

महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी एक्टिंग में कुछ खास नहीं कर पाईं जिसके बाद वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गईं। पूजा भट्ट ने जख्म, जिस्म और पाप जैसी बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

Source: Pooja Bhatt/FB

पूजा भट्ट

उदय चोपड़ा भी एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद यशराज फिल्म्स को भाई आदित्य के साथ मिलकर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल वो स्टूडियो के डिजिटल विंग YRF एंटरटेनमेंट के प्रमुख हैं।

Source: Social Media

उदय चोपड़ा

जैकी भगनानी भी एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर बने हैं और पूजा एंटरटेनमेंट के प्रमुख हैं। सरबजीत और कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। उन्हीं के प्रोडक्शन में बड़े मिया छोटे मियां बन रही है।

Source: Jackky Bhagnani/FB

जैकी भगनानी

हरमन बावेजा टीवी शो और फिल्मों को प्रोड्यूस कर खूब कमाई करते हैं। हरमन चार साहिबजादे, सुपर वी और भौकाल जैसी हिट फिल्मों और टीवी शो के निर्माता रह चुके हैं।

Source: Social Media

हरमन बावेजा

एक्टिंग छोड़ने के बाद पूजा बेदी गोवा में स्थित मल्टी-वेंडर ईकॉमर्स मार्केटप्लेस हैप्पी सोल से खूब कमाई करती हैं।

Source:@poojabediofficial/Insta

पूजा बेदी