May 18, 2023Vivek Yadav

Source:@adah_ki_adah/Insta

2023 में हिट रहीं ये फिल्में, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

Source:@adah_ki_adah/Insta

2023 में अब तक कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन, इसमें बहुत कम ही फिल्में हैं जिन्होंने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

Source:@iamsrk/Insta

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इस साल की अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 1050 करोड़ का कलेक्शन किया है।

पठान

Source:@ranbir_kapoooor/Insta

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने करीब 220 करोड़ का कलेक्शन किया।

तू झूठी मैं मक्कार

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 181 करोड़ का कलेक्शन किया था।

किसी का भाई किसी की जान

Source:@the_real_chiyaan/Insta

साउथ स्टार विक्रम की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 319 करोड़ की कमाई की है।

पोन्नियिन सेल्वन-2

Source:@adah_ki_adah/Insta

अदा शर्मा की 'द केलर स्टोरी' इस वक्त चर्चाओं में है। फिल्म अबतक 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

द केरल स्टोरी